JSSC-CGL पेपर लीक मामले में एसआइटी ने पटना, चेन्नई व रांची में छापेमारी की है। जिसके बाद कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ चल रही है।
जेएसएससी सीजीएल (JSSC - CGL) परीक्षा में बड़ी मात्रा में धांधली हुई है। सरकार द्वारा प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर गठित एसआईटी से AJSU पार्टी संतुष्ट नहीं है।
आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जेएसएससी द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हुए प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
झारखंड सामान्य स्नातक, योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 प्रश्न पत्र लीक मामले में राज्य सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है। इस कार्य के लिए संजीव कुमार बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे।
28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। जिसके बाद पता चला था कि उस परीक्षा का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो चुका है। जो सोशल मीडिया पर अगले दिन वायरल भी हो रहा था।
4 फरवरी को होने वाली JSSC-CGL की परीक्षा स्थगित
जेएसएससी कार्यालय के बाहर हजारों की संख्या में छात्र मुख्यालय का घेराव कर रहे हैं।
28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द होने के बाद छात्रों में गुस्सा है। छात्र संगठनों द्वारा राज्य सरकार और JSSC अध्यक्ष का पुतला फूंका जा रहा है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जेएसएससी और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
झारखंड में हुई जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी का मामला अब तूल पकड़ रहा है। 28 जनवरी को हुई परीक्षा में गड़बड़ी की बात सामने आई, जिसके बाद आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया। आयोग ने अपरिहार्य कारणों से पेपर-3 की परीक्षा को कैंसिल करने की जानकारी दी है।
जेएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 2023 का आयोजन दिनांक 28. 01.2024 (रविवार) और दिनांक 04.02.2024 (रविवार) को राज्य के विभिन्न जिलों में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा।
जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा का आयोजन कल से विभिन्न शहरों में होने वाला है। कल के बाद इसका आयोजन 4 फरवरी को होगा